मनीष सिसोदिया बोले- CBI की पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग करूंगा, केजरीवाल ने कहा- जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है

नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूछताछ के लिये बुलाए जाने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे। सिसोदिया ने कहा कि अगर झूठे आरोपों के लिए जेल भी जाना पड़े तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है।
CBI दफ़्तर जाने से पहले, राजघाट पर बापू का आशीर्वाद लेने पहुंचे Deputy CM @msisodia | LIVE #ModiFearsKejriwal https://t.co/qeOyKRmQ28
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
Dy. CM @msisodia जी ईमानदारी की मुस्कुराहट लिए अपने घर से Rajghat के लिए रवाना।
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
दिल्ली और देश भर की जनता शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया के साथ मज़बूती से खड़ी है।#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/B05F20P4w5
सिसोदिया दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं। उन्हें पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बजट संबंधी कामकाज का हवाला देते हुए पेश होने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है
उन्होंने लिखा, आज फिर सीबीआई जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।सिसोदिया से पूछताछ से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान उनके साथ है।
भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। https://t.co/h8VrIIYRTz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
केजरीवाल ने ट्वीट किया, भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिसोदिया भविष्य के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री हैं।
जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधान मंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक़्क़ी कर सकता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
कट्टर ईमानदारी आज बेईमानों को सच का आईना दिखाने निकली है।#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/UmvPWF4M1Z
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
उन्होंने ट्वीट किया, मुझे लगता हैं केंद्र सरकार और भाजपा अरविंद केजरीवाल जी से डरती हैं। आज यह जो गिरफ्तारी हो रही है यह कोई दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी नहीं हैं बल्कि यह देश के भावी शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी हो रही हैं।
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र की कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी