बाजपुर: पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक हुई गन्ने की पेराई 

बाजपुर: पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक हुई गन्ने की पेराई 

बाजपुर, अमृत विचार। सहकारिता क्षेत्र की प्रथम सहकारी चीनी मिल द्वारा गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष उतनी ही गन्ना पेराई में 5 करोड़ रुपये का अधिक गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। अब तक चीनी मिल द्वारा एक जनवरी तक मिल को प्राप्त गन्ने का गन्ना मूल्य लगभग 47 करोड़ रुपये का भुगतान तीन किस्तों में किसानों को जारी कर दिया गया है।

प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह ने अवगत कराया कि अब तक 6 लाख बोरा (3 लाख क्विंटल) चीनी का उत्पादन लगभग 31 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करने के उपरांत किया गया है जिसके चलते एक जनवरी तक की अंतिम किस्त में 2 करोड़ 76 लाख 12 हजार बाजपुर कोऑपपरेटिव सोसाइटी, 19 लाख 83 हजार हल्द्वानी, 83 लाख 29 हजार गदरपुर, एक करोड़ 33 लाख 67 हजार का अंतिम भुगतान काशीपुर कोऑपरेटिव सोसाइटी को किया गया है, जबकि 15 से 23 दिसंबर के भुगतान में बाजपुर को 4 करोड़ 37 लाख, हल्द्वानी को 34 लाख 85 हजार, गदरपुर को एक करोड़ 20 लाख 46 हजार, काशीपुर को एक करोड़ 87 लाख 10 हजार, 24 से 28 दिसंबर में 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार बाजपुर, 34 लाख 27 हजार हल्द्वानी, एक करोड़ 2 लाख 70 हजार गदरपुर, एक करोड़ 62 लाख 53 हजार काशीपुर को भुगतान किया गया है।

कहा गया है कि जब से मिल का संचालन शुरू हुआ है। इस पेराई सत्र में स्वार सहित लगभग 47 करोड़ का भुगतान मिल द्वारा किया गया है, जबकि गत वर्ष इतनी ही पेराई पर लगभग 42 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। कहा कि गत वर्ष के पेराई सत्र के मुकाबले इस वर्ष पेराई में बाजपुर चीनी मिल लगभग एक माह आगे चल रही है, जोकि गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा, चीनी मिल के प्रशासक दीपक रावत द्वारा उत्साह बर्धन किए जाने व बाजपुर मिल के समस्त कर्मकारों की बदौलत ही संभव हो पाया है। उनका आभार व्यक्त किया । यह भी विश्वास व्यक्त किया है कि यदि गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित हुई तो इस वर्ष चीनी मिल 35 लाख क्विंटल से भी अधिक गन्ने की पेराई कर सकेगी।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: यूनियन बैंक शाखा में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
राहुल त्रिपाठी और जैमी ओवरटन को CSK ने प्लेइंग इलेवन से किया बादर, बताई ये बड़ी वजह
शेयर बाजार में आई गिरावट को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कहा- सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए सीधे जिम्मेदार
‘AAP’ विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का किया रुख 
इस युग में द्रविड़ सर जैसे अविश्वसनीय इंसान का साथ मिलना सौभाग्य की बात: यशस्वी जायसवाल
अमेरिकी शुल्क को लेकर बातचीत के लिए राष्ट्रीय कार्यबल का गठन करे सरकार: कांग्रेस ने की केंद्र से मांग