पीलीभीत : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत 

पीलीभीत : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत 

पीलीभीत, अमृत विचार। दोस्त की बहन की शादी में शामिल होकर एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे तीन दोस्तों की हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दो ने मौके पर जबकि एक अन्य ने सीएचसी ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर हादसा करने वाले वाहन का पता लगाने को पुलिस छानबीन में जुटी है। 
      
क्या है मामला ?
हादसा बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर हुआ। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम टिकरी के निवासी कुलदीप (19) पुत्र जसवंत के एक दोस्त की शादी की बरात बुधवार रात को थी। इसमें शामिल होने के लिए वह अपने दो अन्य दोस्त रुरिया गांव निवासी सूर्य प्रताप (20) पुत्र सुरेंद्र प्रताप और कटकवारा गांव निवासी दीपक (22) पुत्र खेमकरन के साथ गया था। तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर शाम करीब साढ़े छह बजे घर से निकले थे। 

रात करीब 10 बजे के बाद हाईवे पर ग्राम पकड़िया मंगली के पास पहुंचते ही किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सूर्यप्रताप और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक गंभीर हालत में मिला। गश्त पर निकली यूपी 112 पुलिस की गाड़ी आ रही थी कि नजर सड़क पर पड़े तीनों युवकों पर पड़ी। आनन-फानन में कुलदीप को सीएचसी बीसलपुर भिजवाया गया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वाले भी सूचना मिलने पर पहुंच गए। जवान बेटों की मौत से चीख पुकार मची रही।

एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि बरात से लौटते वक्त बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कराई जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता करने को टीम लगी हुई हैं। 

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, दंपति घायल

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा