हरदोई : अर्पित दीक्षित को मिला स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

हरदोई : अर्पित दीक्षित को मिला स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

अमृत विचार, हरदोई। 15 से 20 फरवरी तक लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीएसएन महाविद्यालय के एम.ए. तृतीय सेमेस्टर हिंदी विभाग के अर्पित दीक्षित ने प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय व जिले का गौरव बढ़ाया है। वह जिले के बघौली बाजार के निकट कमोलिया गांव निवासी हैं, वह प्रतिभाशाली छात्र होने के साथ उदीयमान युवा कवि हैं, इसके पूर्व भी इन्होंने कई मंचों पर काव्य पाठ कर प्रशंसा व पुरस्कार प्राप्त किया है।

जिले की जनपदीय महाविद्यालय युवा महोत्सव प्रतियोगिता गौसगंज स्थित सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय में आयोजित की गई, तत्पश्चात लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिसमें  लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली, लखनऊ व हरदोई जनपद से चयनित विभिन्न प्रतिभागियों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमें अर्पित ने प्रथम स्थान हासिल किया ।  20 फरवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित भव्य समारोह में युवा महोत्सव में विजयी विभिन्न प्रतिभागियों के साथ अर्पित दीक्षित को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी व कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र  व पदक देकर सम्मानित किया। अर्पित की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के.के. सिंह, हिंदी विभाग  की अध्यक्ष प्रोफेसर साधना शुक्ला, कुलानुशासक प्रोफेसर पुष्पा रानी गंगवार, प्रो संदीप सिन्हा, डॉ दीपक राय,कुश कुमार,मणिपाल सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, डॉक्टर अंकित पाठक आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : निलंबित अवर अभियंता के समर्थन में उतरा संगठन, निलंबन वापसी को लेकर दिया धरना