Kanpur News : 15 करोड़ की लागत से तैयार टंकी बनी शोपीस, 50 हजार आबादी पानी की समस्या से रही जूझ
कानपुर के दक्षिण में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे है।
कानपुर में 15 करोड़ की लागत से तैयार पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है। जबकि 50 हजार की आबादी अभी भी पानी की समस्या से जूझ रहे है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद समस्या जस की तस बनी हुई है।
कानपुर, अमृत विचार। शहर के कई वार्डो में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। नगर निगम के तमाम दावों के बाद भी जनता तक बिजली, पानी और नाला सफाई जैसी सुविधाए नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्हीं में से एक है बर्रा दो का वार्ड 51, जहां के लोगों को पानी की टंकी होने के बावजूद पेयजल की समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही नाले के निर्माण के लिए भी लोग कई वर्षों से जद्दोजहद कर रहे हैं।
बर्रा दो का वार्ड 51 कहने को तो आसपास के क्षेत्र में पाश इलाकों में से एक है, लेकिन यहां की रहने वाली आधी आबादी नाला सफाई, नाला निर्माण, पेयजल संकट से परेशान हैं। वार्ड 51 के 80 फिट रोड पर तिरंगा चौराहे से लेकर गप्पू-चप्पू चौराहे तक जाने वाली रोड के किनारे गलत नाले के निर्माण के कारण पिछले 10 वर्षो से जल निकासी की समस्या बनी हुई है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि नाले के गलत निर्माण के कारण जल निकासी नही हो पाती, जिसके कारण नई बस्ती, सेक्टर एक्स, डबल स्टोरी में रहने वाली 30 हजार की आबादी जलभराव की समस्या से जूझने को मजबूर है। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं क्षेत्र के यादव मार्केट में 15 करोड़ की अनुमानित लागत से 15 साल पहले तैयार हुई पानी की टंकी, हेडओवर टैंक व पाइप लाइन सफेद हाथी बने हुए है।
जिसके कारण जेड वन, लाल कालोनी, ईडब्ल्यूएस सिंगल स्टोरी, डबल स्टोरी, नई बस्ती, आजाद कुटिया, डबल रोड की 50 हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के मिश्रा मार्केट के बाहर बह रहे नाले की पटिया टूटने के बाद चार साल से नही बन सकी है। नाले में पटिया न होने की वजह से मार्केट में बनी करीब 30 दुकानदारों की दुकानों का व्यापार ठप पड़ा हुआ है। इसी के साथ वार्ड में स्वर्गाश्रम से सचान चौराहे तक गई नहर की सिल्ट सफाई के कार्य के बाद सिल्ट रोड पर वर्षों से जमा है। जिसके कारण रोड ही बंद हो गई है।
क्षेत्रीय लोगों की जुबानी
विभाग की लापरवाही की वजह से जल संकट से जूझ रही जनता
क्षेत्र के रहने वाले अनिल पाल ने बताया कि वर्षों पहले जल निगम द्वारा तैयार की गई पानी की टंकी को नगर निगम हैंड ओवर नहीं ले रहा है, जिसके कारण आस पास की जनता को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पटिया निर्माण न होने की वजह से व्यापार प्रभावित
सुरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मिश्रा मार्केट में करीब 30 दुकानदार हैं। उनकी दुकान वहां पर करीब 10 सालों से है। चार साल पहले नाले पर रखी पटिया टूट गईं थीं। जिसके निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई है। समस्या जस की तस बनी हुई है।
नाला सफाई न होने से मोहल्ले में रहता बीमारी का डेरा
शिव कुमार ने बताया कि गलत नाले के निर्माण के जलभराव की समस्या बरकरार रहती है। सफाई कर्मी नाला सफाई के लिए भी नहीं आते है, जिससे गर्मी और बारिश के मौसम में मोहल्ले में संक्रामक बीमारियां डेरा डाले रहती है।
नगर आयुक्त से बात कर करेंगें समस्या का समाधान
वार्ड 51 की पार्षद नीतू मिश्रा ने बताया की पानी की टंकी सुचारू रूप से चलाए जाने व पुन: नाला निर्माण के लिए कई बार क्षेत्र के जनता के साथ क्रमिक अनशन चलाया गया है। हर बार नगर निगम अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर कार्यो से इतिश्री कर लेते हैं। जनता की समस्याओं के निवारण के लिए जल्द ही नगर आयुक्त से मिलेंगें।