बरेली: CHC की टीम ने की छापेमारी, घर में चल रहा अवैध क्लीनिक किया सील
बरेली/बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। जिले में झोलाछापों का मकड़ जाल फैला हुआ है। घरों में अवैध क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को सीएमओ के आदेश पर बिथरी चैनपुर सीएचसी की टीम भुता क्षेत्र के लहिया गांव पहुंची तो सैदपाल के नाम से घर में क्लीनिक का संचालन होता मिला। क्लीनिक के अंदर मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड पड़े थे। सैदपाल से टीम ने दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। इस पर टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया।
बड़ी मात्रा में मिलीं दवाएं
छानबीन के दौरान टीम को अवैध क्लीनिक पर बड़ी मात्रा में एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाएं मिलीं। वहीं बॉयो मेडिकल वेस्ट भी मिला। टीम ने बॉयो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण संबंधी जानकारी ली तो युवक ने बताया कि नाली में वेस्ट को बहा देते हैं।
लहिया गांव में सैदपाल क्लीनिक पर छापेमारी की गई तो यहां अनियमितताएं मिलने पर उसे सील कर दिया गया है। वहीं संबंधित संचालक को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। ऐसा न करने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी---डॉ. अमित गंगवार, एमओआईसी, बिथरी चैनपुर।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में सम्मानित हुए 'रंगीन शिमला मिर्च' की खेती के लिए आंवला के लोकराज मौर्य