बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए सब करेंगे : सांसद

सांसद ने यूपीएस शिवालामऊ के नवनिर्मित किचन शेड व शौचालय का किया लोकार्पण

बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए सब करेंगे : सांसद

अमृत विचार,अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि विद्यालयों के विकास और यहां अध्ययनरत बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए वह सब कुछ करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी विद्यालय में अच्छी पढ़ाई होती है और बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है तो स्वाभाविक रूप से सबका मन प्रसन्न होता है।

सांसद सिंह ने यह बातें शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवालामऊ में सांसद निधि से निर्मित किचन शेड व शौचालय का लोकार्पण करने के बाद समारोह को समबोधित करते हुए कहीं। 

उन्होंने विद्यालय के बच्चों की ओर से कबाड़ से जुगाड़ करके बनायी गयी सामग्रियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान इस विद्यालय को मिले हैं। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों की ओर से सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने सांसद का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, शिक्षिका राजकुमारी देवी, क्रांतिशिखा,अर्चना त्रिपाठी, विमला यादव, शशि गौड़, मिथलेश, रीनू सिंह व अनुराधा चौधरी ने सांसद को राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

सांसद ने विद्यालय की छात्रा सानिया को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में गिरजाशंकर पाण्डेय, पार्षद मनोज कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, चन्द्रजीत यादव, मेहदी खान, कासिम मेहदी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, भगौती प्रसाद गुप्त,धीरज शुक्ल सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं ।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : निरीक्षण के लिए पहुंचीं सीडीओ के सामने लगी शिकायतों की झड़ी