Lucknow: CM योगी के आवास के बाहर बम मिलने की सूचना पर मचा हड़कंप, फर्जी निकली खबर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालीदास मार्ग स्थित आवास के बाहर बम मिलने की सूचना, मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा है। इस सूचना के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्ष बढ़ा दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि सीएम आवास के बाहर बम होने की सूचना दिल्ली मुख्यालय में दी गई है। वहीं शुरुआती जांच पड़ताल के बाद कहा जा रहा है कि यह सूचना फर्जी थी।
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि जांच के बाद फर्जी सूचना निकली है। एहतियात के तौर पर आसपास के सभी इलाकों में चेकिंग की जा रही है। सूचना देने वाले का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर सीएम आवास के बाहर बम की सूचना मिली थी ऐसे में एहतियात के तौर पर सघनता से चेकिंग कराई गई। लेकिन कुछ भी नहीं मिला है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त अपने सरकार आवास पर नहीं है। वो एक सरकार कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बांदा गए हैं।
लखनऊ पुलिस के अनुसार आरोपी ने फोन कर बम की सूचना दी थी। इसके बाद मौके पर LIU टीम पहुंच गई। इसके साथ ही सीएम योगी के आवास के बाहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक मौके पर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें:-SC: अडाणी मामले में विशेषज्ञ समिति पर केंद्र का सुझाव सीलबंद लिफाफे में स्वीकार नहीं