रुद्रपुरः दिनदहाड़े दो बाइक चोरी होने से हड़कंप, मामला दर्ज
.jpg)
रुद्रपुर,अमृत विचार। कोतवाली एवं थाना ट्रांजिट कैंप इलाके से दो बाइक चोरी हो गई। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिमला बहादुर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि 13 फरवरी को उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर रखी थी।
थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। बाइक स्वामी ने थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा वार्ड-सात पंजाबी कॉलोनी गदरपुर निवासी नावेद ने बताया कि 11 फरवरी को वह अपनी बाइक रुद्रपुर न्यायालय परिसर में खड़ी की थी। जहां से बाइक चोरी हो गई।
पुलिस ने बाइक स्वामियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताते चलें कि इससे पहले भी थाना ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर कोतवाली इलाके से पिछले दो माह के अंदर करीब 12 बाइकें चोरी हो चुकी हैं।