कांग्रेस ने कहा- नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि सोरोस जैसे लोग भारतीय चुनाव के परिणाम तय नहीं कर सकते

कांग्रेस ने कहा- नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि सोरोस जैसे लोग भारतीय चुनाव के परिणाम तय नहीं कर सकते

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि भारत में नेहरूवादी विरासत यह सुनिश्चित करती है कि अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस जैसे लोग भारतीय चुनावों के परिणाम तय नहीं कर सकते। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोरोस के एक बयान की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री से जुड़ा अडाणी घोटाला भारत में लोकतांत्रिक पुनरुत्थान शुरू करता है या नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस, विपक्ष व हमारी चुनाव प्रक्रिया पर निर्भर है। इसका जॉर्ज सोरोस से कोई लेना-देना नहीं है।’’ रमेश ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘हमारी नेहरूवादी विरासत सुनिश्चित करती है कि उन जैसे लोग हमारे चुनाव परिणाम तय नहीं कर सकते।’’

उल्लेखनीय है कि सोरोस ने कहा है कि भारतीय व्यवसायी गौतम अडाणी के कारोबारी साम्राज्य में उथल-पुथल ने निवेश के अवसर के रूप में भारत में विश्वास को हिला दिया है और यह भारत में ‘‘लोकतांत्रिक पुनरुद्धार’’ के द्वार खोल सकता है। सोरोस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले अपने एक भाषण में कहा , ‘‘मोदी इस विषय पर चुप हैं, लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों के जवाब देने होंगे।’’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत की संघीय सरकार पर मोदी की मजबूत पकड़ को काफी कमजोर करेगा और बहुत जरूरी संस्थागत सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए दरवाजे खोलेगा। हो सकता है कि मुझे समझ नहीं हो लेकिन मैं भारत में लोकतांत्रिक पुनरुद्धार की उम्मीद करता हूं।’’ 

ये भी पढ़ें - राजस्थान : एलपीजी गैस से भरे टैंकर व ट्रक के बीच टक्कर के बाद भड़की आग, चार जिंदा जले