प्रधानमंत्री मोदी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी 

प्रधानमंत्री मोदी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से नवाजे गए कलाकारों को बधाई दी और उन्हें सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संगीत नाटक अकादमी ने 102 कलाकारों को 15 फरवरी को वर्ष 2019, 2020 और 2021 के बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से नवाजा था।

इसे लेकर संगीट नाटक अकादमी की ओर से किए गए एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभावान युवाओं को बधाइयां। उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं।

आप भारतीय संस्कृति और संगीत को आने वाले समय में लोकप्रिय बनाते रहें, यह कामना करता हूं। चालीस वर्ष से कम आयु के कलाकारों को दिए जाने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार की शुरुआत प्रदर्शन कला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट युवा प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने तथा उन्हें अपने जीवन की शुरुआत में ही राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से 2006 में की गई थी। 

ये भी पढ़ें : राजस्थान : एलपीजी से भरे टैंकर की ट्रक से टक्कर, चार जिंदा जले