क्रिकेटर Prithvi Shaw की कार पर हमला, सेल्फी लेने पर हुआ विवाद, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

क्रिकेटर Prithvi Shaw की कार पर हमला, सेल्फी लेने पर हुआ विवाद, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली। टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के ऊपर हमला करने की कोशिश की गई। बुधवार को मुंबई में पृथ्वी शॉ अपने एक दोस्त की कार में बैठे हुए थे। तभी वहां कुछ लोगों ने उनसे बार-बार सेल्फी क्लिक करवाने के लिए कहा। लेकिन जब उन्होंने मना किया तो वे लोग भड़क गए और कार पर हमला कर दिया।

https://www.instagram.com/p/CkdhAjEPfpV/?hl=en

बता दें कि क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर अटैक के केस में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है। उनको पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि यह मामला तड़के एक लग्जरी होटल में शुरू हुआ, जब सेल्फी लेने के इच्छुक छह आरोपियों ने क्रिकेटर को घेर लिया, जिसने कुछ के साथ तस्वीरें खिंचवायी लेकिन लगातार अनुरोध होने पर दूसरों को मना कर दिया। उन्होंने कहा, होटल प्रबंधक द्वारा परिसर खाली करने के लिए कहने के बाद आरोपी नाराज हो गए। जल्द ही आरोपियों ने एक कार का पीछा किया, जिसमें उन्हें लगा कि क्रिकेटर होटल से जा रहा है। हालांकि, उसमें क्रिकेटर का एक दोस्त जा रहा था।

https://www.instagram.com/p/CocgxK3vHim/?hl=en

 उन्होंने कहा, जोगेश्वरी लिंक रोड के पास, आरोपियों ने कार पर हमला किया और उसका शीशा तोड़ दिया। उन्होंने फर्जी मामले में कार सवार का नाम नहीं लेने के लिए 50,000 रुपये की मांग की। कार सवार ने ओशिवारा पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। ओशिवारा थाने के अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के आरोप में छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें :  IND vs AUS : नागपुर टेस्ट से Travis Head को बाहर किए जाने से अब भी हैरानी में हैं एलन बॉर्डर, कही ये बात

ताजा समाचार

लखनऊ : किश्त छूटने पर रिकवरी एजेंटों ने किशोर को किया अगवा, पिता संग पीटा
दो सौ करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार : ठगी कर परिवार समेत एक साल पहले भाग गया था दुबई
रामपुर: शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में आजम और अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए पेश, दोनों की रिमांड मंजूर
बरेली: सरकार संसद में पेश करे पैगंबर-ए-इस्लाम बिल-शहाबुद्दीन
रेलवे में नौकरी का झांसा देकर रेलकर्मी ने ऐंठे 7.50 लाख : जालसाज ने विभागीय अधिकारियों से ऊंची पैठ बताकर फंसाया
लखीमपुर खीरी: दो युवकों की मौत से आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग, किया जमकर हंगामा