जेल में बिताए 28 साल, अब कोर्ट बोला- निर्दोष है...पूरी इज्जत के साथ किया रिहा

जेल में बिताए 28 साल, अब कोर्ट बोला- निर्दोष है...पूरी इज्जत के साथ किया रिहा

वाशिंगटन। अमेरिका के मिसौरी राज्य में हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे लगभग 28 वर्ष बिताने वाले व्यक्ति को अदालत ने निर्दोष करार दिया है। न्यायाधीश डेविड मेसन की अदालत में सुनवाई के बाद, सबूतों के आधार पर लैमर जॉनसन (50) को निर्दोष पाया गया और उन्हें सेंट लुइस के कोर्ट रूम से मंगलवार को सम्मानपूर्वक रिहा किया गया। 

उन्हें 1994 में एक व्यक्ति मार्कस बॉयड की हत्या का दोषी ठहराया गया था। पिछले साल, अटार्नी किम गार्डनर ने इनोसेंस प्रोजेक्ट गैर-लाभकारी कानूनी संगठन के साथ मिलकर जांच करने के बाद, जॉनसन की रिहाई की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी। मंगलवार की सुनवाई के बाद, श्री जॉनसन की कानूनी टीम ने राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की आलोचना की, जिसके कारण उन्हें जेल में इतने सालों तक रखा गया।

 उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 1994 में जॉनसन के सामने के बरामदे में दो नकाबपोश लोगों द्वारा मार्कस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उन्होंने अपने बचाव में बार-बार कहा था कि जब हमला हुआ तब वह घर पर नहीं थे। अब एक और कैदी ने कबूल किया कि उसने बॉयड को एक अन्य संदिग्ध फिल कैंपबेल के साथ गोली मारी थी। उसे सात साल की जेल की सजा सुनायी गयी है। 

ये भी पढ़ें:- Pakistan: इस्लामाबाद में चीनी वाणिज्य दूतावास कार्यालय को अस्थायी रूप से किया बंद, जानिए वजह

ताजा समाचार

Bareilly: स्मार्ट सिटी से फर्म ब्लैकलिस्ट, फिर भी नगर निगम में टेंडर! गोपनीय जांच शुरू
गुजरात में अवैध प्रवासियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी, अहमदाबाद और सूरत में पकड़े गए 450 से अधिक संदिग्ध
Bareilly: आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली, आय-निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के 35 मामले संदिग्ध
आध्यात्मिक गुरु के किरदार में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, कोलंबिया 52 साल लंबे चले खूनी गृहयुद्ध पर आधारित है फिल्म 
‘‘भाजपा लोगों का ध्यान न भटकाए... लापरवाही एवं सुरक्षा संबंधी विफलता’’ का परिणाम है पहलगाम आतंकवादी हमला: कांग्रेस नेता शर्मिला
PM अजय की ग्रांट-इन-एड योजना से जुड़ेंगे सीएम युवा, योगी सरकार ने दिए निर्देश