PAC जवान ने खुद को बताया डीजीपी मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर, नौकरी का झांसा देकर ठगे साढ़े चार लाख रुपये
डीजीपी से की गई शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। पीएसी जवान ने खुद को डीजीपी मुख्यालय में इंस्पेक्टर बताते हुए बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए और फर्ज़ी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। पुलिस ने डीजीपी के आदेश पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि बरेली के नई कालोनी बिलपुर रेलवे स्टेशन थाना फतेहगंज,फतेहगंज ईस्ट निवासी प्रदीप पाण्डेय पुत्र लालबेटा ने डीजीपी से की शिकायत में कहा है कि कोतवाली शहर के सुभाष नगर निवासी राजीव पाण्डेय पुत्र रामकृष्ण पाण्डेय जोकि पीएसी वाहिनी सरोजनी नगर लखनऊ में कांस्टेबिल के पद पर तैनात हैं,ने उसे खुद को डीजीपी मुख्यालय में इंस्पेक्टर बताते हुए बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए अलग-अलग किस्तों में चार लाख 40 हज़ार रुपये ठग लिए। काफी कहने-सुनने के बाद उसे फर्ज़ी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया।
प्रदीप पाण्डेय ने बताया है कि राजीव पाण्डेय की उससे 2019 में ट्रेन में मुलाकात हुई थी,तब उसने अपने को इंस्पेक्टर बताते हुए कहा था कि उसने तमाम लोगों की भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगवा दी है। की गई शिकायत पर सख्त हुए डीजीपी के आदेश पर कोतवाली शहर पुलिस ने पीएसी जवान राजीव पाण्डेय व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 419/420/406 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जिसकी जांच एसआई संतोष कुमार शुक्ला को सौंपी गई है।
गैंग का सरगना है पीएसी जवान
पीएसी जवान राजीव पाण्डेय की तरह उसके गैंग के लोग ट्रेन में मिलने वालों को इसी तरह अपने झांसे में ले कर उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करते हैं। प्रदीप पाण्डेय ने अपनी तहरीर में कहा है कि पीएसी जवान राजीव पाण्डेय उस गैंग का सरगना है। उसी के इशारे पर लोगों से इस तरह की ठगी की जाती है।
ये भी पढ़ें -बहराइच: चोरियों का खुलासा न होने पर बशीरगंज चौकी इंचार्ज हटे