बरेली: इंतजार खत्म, प्रवेश पत्र का वितरण शुरू

बरेली: इंतजार खत्म, प्रवेश पत्र का वितरण शुरू

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जनपद में 13 हजार छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए 21 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि सभी स्कूलों को पंजीकृत छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र भिजवा दिए गए हैं। हाईस्कूल में 7500 परीक्षार्थियों को स्कूलों के माध्यम से प्रवेश पत्र वितरित भी करा दिए गए हैं। सोमवार को 12 वीं के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वितरित करा दिए जाएंगे। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक है। बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। प्रवेश पत्र प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर के बाद ही छात्रों को वितरित किया जा रहा है। प्रश्नपत्रों को बैंक में सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा तिथि पर निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र अधीक्षक व बैंक मैनेजर की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों के पैकेट खुलेंगे। बैंक मैनेजर प्रश्न पत्र सौंपते फोटो सीएमपीएम पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: पेड़ से लटका मिला शव, भाइयों से था संपत्ति का विवाद

 

 

ताजा समाचार