जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक गुप्त ठिकाने से गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री बरामद
By Moazzam Beg
On

पुंछ/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक गुप्त ठिकाने का भंडाफोड़ किया और गोला-बारूद तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना की सहायता से पुलिस की एक टीम ने नाका मंजरी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। टीम ने गुप्त ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए गोला-बारूद तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की। सूत्रों ने बताया कि गोला-बारूद के साथ चार एके राइफल, दो ग्रेनेड, कुछ विस्फोटक सामग्री, एक दूरबीन और अन्य सामग्री बरामद की गई।
ये भी पढे़ं- कार्यवाही से अपने संबोधन के कुछ हिस्से हटाए जाने पर रास में खड़गे ने जताई आपत्ति