पीलीभीत : आबादी में पहुंचे सियार ने कई ग्रामीणों को किया घायल, रातभर जागकर की निगरानी
On
1.jpg)
पीलीभीत, अमृत विचार। आबादी में घुसकर वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला मंगलवार रात का है। ग्राम भगाडांडी में सियार आबादी में पहुंचकर हमलावर हुआ। जिसमे गांव के ही शोएब, इजहार, सना, बहीदन, इमरान, मुन्ना समेत कई घायल हो गए। सूचना वन विभाग को दी गई। उधर दहशत में ग्रामीण रात भर नहीं सोए। ग्रुप बनाकर रातभर जागते हुए निगरानी की जाती रही।
ये भी पढ़ें : पीलीभीत : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत