हल्द्वानीः कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने किया सिंचाई नलकूप का शिलान्यास

हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने मंगलवार को कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत देवलचौड़ के रूपपुर गांव में सिंचाई नलकूप का शिलान्यास किया। बड़े क्षेत्रफल की कृषि भूमि को सिंचाई के लिए पानी मिलने की खुशी में कई गांवों के प्रधान और स्थानीय जनता ने विधायक भगत को धन्यवाद किया।
गौरतलब है, चकलुवा के ग्राम पंचायत देवलचौड़ में कृषि भूमि का काफी अधिक क्षेत्रफल होने के कारण पूर्व से ही संचालित हो रहे दो नलकूपों से भी सिंचाई के पानी की आपूर्ति स्थानीय काश्तकारों को नहीं हो पा रही थी। सिंचाई के लिए किसानों को हो रही समस्या को लेकर विधायक भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया था जिसके बाद मंगलवार को विधायक भगत ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत सिंचाई नलकूप का शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक भगत ने सर्वप्रथम नलकूप निर्माण के लिए भूमि का दान करने वाले नवीन चंद्र तिवारी और मनोज तिवारी का जनहित में उठाये गए कदम की सराहना करते हुए कहा कि नाबार्ड से वित्त पोषित 107.70 लाख की लागत से बनने वाले नलकूप का निर्माण कार्य अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया 600 फीट गहरे नलकूप से 1 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज अनुमानित है, साथ ही डेढ़ किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया जाएगा। काश्तकारों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए उनके प्रयास जारी हैं। जल्द ही कोटाबाग ब्लॉक के झलुवाझाला में भी सिंचाई नलकूप का निर्माण होना है।
स्थानीय जनता ने विधायक भगत का उनकी समस्याओं को गंभीरता से हल कराने पर उनका धन्यवाद किया । कार्यक्रम में प्रधान मुकेश चंद्र, विक्रम जंतवाल, महेंद्र दिगारी, शेखर जोशी, कमल नयन जोशी, मदन मोहन देउपा, अवर अभियंता सिंचाई विशेष कुमार शुक्ल, सहायक अभियंता गजेंद्र पाल, विजय पाल, विनोद बुडलाकोटी, जसविंदर सिंह, सुच्चा सिंह, भगवान कुमतिया, चंदन दिगारी, भुवन कुमार, गंगा सिंह सामंत, मदन बधानी, अनिल चौनियाल, जीवन देउपा आदि मौजूद थे।