रायबरेली: रिटायर्ड कर्मचारी से बैंक में हुई साढ़े चौदह हजार की टप्पेबाजी, CCTV फुटेज को खंगाल रही पुलिस

डलमऊ (रायबरेली) अमृत विचार। बैंक परिसर में एक रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी से चोरों ने साढ़े चौदह हजार रुपए पार कर दिए है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की है। मामला बैंक ऑफ बड़ौदा की नगर शाखा का है। क्षेत्र के गांव पूरे लाऊ मजरे बजारा बुजुर्ग निवासी शीतला प्रसाद राजस्व विभाग में चपरासी थे।
सेवानिवृत्त होने के बाद अब वह अपने गांव में रहते हैं ।सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के नगर शाखा में वह अपनी पेंशन की धनराशि निकालने गए थे। बैंक परिसर में रुपया निकालने के बाद वह एक स्थान पर बैठ कर नोट गिन रहे थे, तभी नोटों की गड्डी में एक नोट फटी हुई थी। जिसे बदलने के लिए वह कैश काउंटर पर चले गए।
जहां से वापस लौटे तो उनका रुपयों से भरा बैग गायब था। बैंक परिसर से रुपया गायब होने की सूचना मिलते ही बैंक में हलचल मच गई। पीड़ित ने मुराई की बाग पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की लिखित सूचना दी है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पीड़ित ने बताया कि चोर कुल साढ़े चौदह हजार रुपए उठा ले गए हैं।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: पुलिस ने महिला को दिलाई PM आवास योजना की पहली किश्त, जानें क्या है मामला