हल्द्वानीः 06 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद रश्मि लमगड़िया की मांगे पूरी, तय समय पर होगा ABVP का कार्यक्रम

हल्द्वानीः 06 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद रश्मि लमगड़िया की मांगे पूरी, तय समय पर होगा ABVP का कार्यक्रम

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कालेज ने छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया की मांगें लिखित तौर पर मान ली हैं। रश्मि लमगड़िया की मांग पर कल कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यक्रम अपने तय समय पर होगा। 

कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी लेटर।                                                                  अमृत विचार । 

आपको बता देें कि आज दोपहर लगभग दो बजे से छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया कॉलेज परिसर में होने वाले एबीवीपी के कार्यक्रम के खिलाफ धरने पर बैठी थी। छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया का साफ तौर पर कहना था कि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करेंगे जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया की मांग थी कि अब कॉलेज प्रांगण में बाहरी संगठनों व संस्थाओं के कार्यक्रम आयोजित नहीं होने देंगे। इसी को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने दोपहर को अपने साथियों के साथ कॉलेज के बहुउद्देश्यीय भवन पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी दी थी जिसके बाद कॉलेज प्रशासन के हांथ-पांव फूल गए थे । 

उधर, शाम होते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से तंबू लगने शुरु हो गए हैं। इधर, छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया की मांग थी कि कल कॉलेज में छुट्टी घोषित हो और कॉलेज में किसी भी प्रकार के झंड़े और बैनर ना लगाएं जाए। इसको लेकर एबीवीपी ने तर्क देते हुए कहा कि हर मांग जायज नहीं हो सकती है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी- UPDATE: 4 घंटा 20 मिनट बीतने के बाद वार्ता रही बेनतीजा, छत पर चढ़ने की जिद में अड़े ABVP कार्यकर्ता

पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में कैमरे लगवा दिए थे। ताकि हर गतिविधि पर नजर बनी रहे। इधर, सचिव निहित नेगी ने आत्मदाह की एक बार फिर से धमकी दी थी जिससे एक बार फिर से माहौल गरम हो गया था।

आपको बता दें कि छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को कॉलेज के भवन के ऊपर लगभग 06 घंटे से ज्यादा समय हो गया। काफी प्रयास के बाद कॉलेज प्रशासन और रश्मि लमगड़िया के बीच सहमति बन गई है। उधर, छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया भवन से नीचे उतरकर घर को रवाना हो गई हैं।  

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा