नाकामी: 18 दिन बाद भी चोरी हुई बाइक का नहीं लगा सुराग

चौकी और थाने का चक्कर काट रहा पीड़ित

नाकामी: 18 दिन बाद भी चोरी हुई बाइक का नहीं लगा सुराग

अमृत विचार, बहराइच। मिहीपुरवा कस्बा निवासी एक युवक की बाइक परवानी गौढ़ी बाजार से चोरी हो गई थी। जिसकी तहरीर पीड़ित ने चौकी में दी थी। लेकिन 18 दिन बीतने के बाद भी चोरी हुए बाइक का पता नहीं चल सका है।

जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहीपुरवा कस्बा निवासी शुभम अग्रवाल पुत्र संतोष कुमार की बाइक संख्या यूपी 40 आईएक्स 1873 थी। उन्होंने अपने परिचित मकसूद असगर पुत्र महबूब असगर को अपनी मोटरसाइकिल पड़ोस में लगने वाली बाजार परवानी जाने के लिए दिया था। जहां युवक ने बाजार में बाइक हैंडल लॉक कर खड़ा कर दिया और खरीददारी में जुट गया। तभी युवक की बाइक वहां से चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ भी पता न लग सका। वापस घर आने पर उसने बाइक चोरी की वारदात बाइक मालिक को बताई। बाइक मालिक ने कस्बे की पुलिस चौकी मे बाइक चोरी की तहरीर दी। बाइक मालिक शुभम अग्रवाल ने बताया कि चोरी की वारदात हुए 18 दिन बीत गए लेकिन चौकी पुलिस अबतक चोरी का खुलासा नही कर पाई है। सभी थाने और चौकी का चक्कर लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें -मायावती का सपा पर बड़ा हमला,कहा - एससी, एसटी व ओबीसी का शूद्र कहकर न करें अपमान, दिलाई Guest house कांड की याद