अंबेडकरनगर : धार्मिक ग्रंथ जलाने के आह्वान मामले में सपा नेता पर मुकदमा दर्ज
On

अमृत विचार,अंबेडकरनगर। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में धार्मिक ग्रंथ होलिका में दहन करने का आह्वान करना सपा नेता को भारी पड़ा है। पुलिस ने इस मामले में टांडा कोतवाली में सपा नेता लालजी पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि सिपाही सुनील कुमार की तहरीर पर दर्ज कराई गई इस रिपोर्ट में आरोप है कि सपा नेता लालजी पटेल ने अभी हाल ही में एक धार्मिक ग्रंथ होलिका में जलाने की अपील की थी। इसी मामले में संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : गोंडा : मंडल के सात रेलवे स्टेशनों के बहुरेंगे दिन,बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं