पात्र नहीं हैं तो गिरेगी गाज, PM आवास योजना की गांव-गांव शुरू हुई जांच
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्रों को आवास दिए जाने की कवायद चल रही है। ऐसी व्यवस्था भी की गई है कि पात्रों को ही आवास मिले और यदि अपात्र को आवास मिला है तो उस पर गाज गिरना तय है। इसके लिए गांव - गांव जांच का कार्य भी चल रहा है।
जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 3346 आवास दिए जाएंगे। इनमें से 2225 आवासों का आवंटन कर दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटन के काम की निगरानी की जा रही है। पंचायतों में इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को आवासों का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही इस बात का ख्याल भी रखा जा रहा है कि सिर्फ पात्रों को ही आवास मिले, यदि किसी अपात्र को आवास मिला है और उसकी शिकायत मिलती है और जांच में अपात्र को आवास मिलना पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई निश्चित है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना बेहद महत्वपूर्ण योजना है जिसमें आवासहीन व्यक्तियों को आवास दिए जाते हैं ताकि उनके सिर पर छत हो। जिले में इस साल 3346 आवास दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें से 2226 आवास दिए जा चुके हैं। अब 1121 आवास दिया जाना है, जिनके लिए कार्रवाई की जा रही है। ग्राम विकास विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर अपनी निगरानी में आवास आवंटन की प्रक्रिया करा रहे हैं। ब्लाक वार भी आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे निर्धारित समय पर पूरा कर लिए जाने की तैयारी है। सीडीओ अनीता यादव ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप आवासों का आवंटन किया जाएगा और पात्रों को ही आवास दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें -अखिलेश ने आम बजट पर दिया बयान, बोले - भाजपाई बजट महंगाई और बेरोजगारी दोनों को और बढ़ाता है