Budget : क्या हैं बजट 2023-24 की 7 प्राथमिकताएं 'सप्तर्षि'? जानिए हर एक जरुरी बात

Budget : क्या हैं बजट 2023-24 की 7 प्राथमिकताएं 'सप्तर्षि'? जानिए हर एक जरुरी बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के बजट को मंज़ूरी दी जिसके बाद निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री लोकसभा में अपना पांचवां बजट पेश करेंगी। इससे पहले सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। गौरतलब है, सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश करने वाली देश की छठी वित्त मंत्री हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि अमृत काल में मार्गदर्शन के लिए बजट 7 प्राथमिकताओं पर केंद्रित है। इनमें समावेशी विकास, सभी लोगों तक पहुंच, बुनियादी ढांचा व निवेश, क्षमताओं को अवसर देना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने इन प्राथमिकताओं को 'सप्तर्षि' नाम दिया है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा, 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें से 5वें पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने आगे कहा, "2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता…सुनिश्चित की है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर ₹1.97 लाख हो गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय बजट 2023-24 तैयार करने वाली टीम में मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन, वित्त सचिव टी.वी. सोमनाथन और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ हैं। इसमें निवेश व लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी भी शामिल हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि इस वर्ष भारत की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा, महामारी और युद्ध के कारण आई वैश्विक मंदी के बावजूद यह (वृद्धि दर) दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक है। बकौल सीतारमण, भारतीय अर्थव्यवस्था उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और यह उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा, यह अमृत काल में पहला बजट है। सीतारमण लगातार 5वीं बार बजट पेश कर रही हैं और ऐसा करने वाली वह छठी केंद्रीय वित्त मंत्री हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 को पेश करते हुए बुधवार को कहा, "कोविड-19 महामारी में हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई खाली पेट न सोए। हमने 28 महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया।" उन्होंने कहा, "पिछले 9 वर्षों में भारत दुनिया की 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।

संसद में बजट 2023-24 पेश किए जाने से पहले बुधवार को बजट की प्रतियां एक ट्रक में संसद भवन पहुंचीं जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्निफर डॉग्स बजट की प्रतियों को सूंघते हुए दिख रहे हैं।

देश का बजट पहले राष्ट्रपति भवन में छपता था लेकिन 1950 में बजट लीक होने के बाद इसकी छपाई नई दिल्ली के मिंटो रोड स्थित प्रेस में होने लगी। हालांकि, 1980 में वित्त मंत्रालय में प्रिंटिंग प्रेस लगने के बाद बजट यहीं छपता है। इसकी छपाई से जुड़े कर्मचारी हलवा सेरेमनी से लेकर बजट पेश होने तक यहीं रहते हैं।

निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में लगातार 5 बार बजट पेश करने वाली छठी केंद्रीय वित्त मंत्री हैं। लगातार 5 बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों में अरुण जेटली, पी. चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : Live Budget 2023 : एक क्लिक में फटाफट जानिए इस बार के बजट की खास बातें

ताजा समाचार

बरेली: सड़क पर उतरे आईएमसी पदाधिकारी बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं और संभल में मुसलमानों पर हो रहा जुल्म
Cyber Fraud: शादी के मौसम में साइबर ठगों ने निकाला अनोखा तरीका, बधाई संदेश भेज कर रहे खाता साफ: कानपुर पुलिस लोगों को रही जागरूक
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक की मौत का मामला: Australia से Kanpur पहुंचा भाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने
Brazil Plane Crash : विमान दुर्घटनाग्रस्त में 10 लोगों की मौत, इमारत की चिमनी से टकराकर दुकान पर गिरा...राष्ट्रपति Luiz Inácio ने जताया दुख
MahaKumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत, हत्या की आशंका: रात भर तलाशते रहे परिजन, सुबह मिली लाश, साइकिल, मोबाइल गायब