हल्द्वानीः आक्रोशित युवाओं ने निकाली न्याय यात्रा, गोल्ज्यू मंदिर में पहुंचकर लगाई अर्जी 

हल्द्वानीः आक्रोशित युवाओं ने निकाली न्याय यात्रा, गोल्ज्यू मंदिर में पहुंचकर लगाई अर्जी 

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड युवा एकता मंच के बैनर तले मंगलवार को विभिन्न संगठन दलों के युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियों ने सहभागिता की। युवाओं ने दरोगा भर्ती घोटाले के बाद अब पटवारी-लेखपाल भर्ती में पेपरलीक होने पर आक्रोश जताया।  
 
राज्य के न्याय देवता गोल्ज्यू महाराज से न्याय मांगने के लिए विभिन्न दलों की अगुवाई में रैली का शुभारंभ बुद्ध पार्क से शुरू होकर घोड़ाखाल मंदिर में समाप्त हुई। इस रैली में सैकड़ों की तादात में युवाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रमुख रूप 12 बिंदुओं को शामिल किया गया। 

पहला बिंदु राज्य में आयोजित हो रही भर्तियों के पेपर लीक होने का था। वक्ताओं ने कहा कि पूरा सिस्टम इस पेपर लीक को रोकने में असमर्थ  है। राज्य का युवा तीन से चार वर्षों तक कठिन तैयारी करने के बाद जब पेपर देने की बारी आती है, तो पेपर लीक होते ही उन सभी युवाओं के मेहनत पर पानी फेर दिया जाता है। 

हे गोल्ज्यू महराज! अपनी अदालत में इस अर्जी को स्वीकार करो। दूसरे बिंदु में हे कुमाऊं के इष्टदेव आज जोशीमठ में त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है। भू धंसाव से लोग बेघर हो रहे हैं, पर उनके विस्थापन की कोई ठोस योजना नहीं है। उनके साथ भी न्याय करो प्रभु जीवन भर की पूंजी भूधसाव में चली गई। 

वहीं, प्रदेश के प्राइवेट कंपनियों में युवाओं का शोषण चरम पर है वो भी खड़े-खड़े इसके अलावा पूरे उत्तराखंड ही नहीं पूरे प्रदेश भर के युवा शोषण के चलते आंदोलनरत हैं। चाहे वह सेंचुरी, जाइड्स हो या अन्य कोई कंपनी कई जगह तो युवा अपनी आवाज भी नहीं उ‍ठा पाता इन दबे कुचले लोगों की अर्जी स्वीकार करो। रैली का संचालन पीयूष जोशी ने किया वहीं इस मौके पर सुमित्तर भुल्लर, लौल सिंह पवार, भुवन जोशी, बबलू जय, संजय जोशी आदि लोग मौजूद रहे।   

यह भी पढ़ें- नैनीताल: कुमाऊं की सबसे बड़ी बाखली को पुनर्जीवित करने के निर्देश