कमिश्नर के सामने आवंटी दे रहे बयान, अलाया अपार्टमेंट हादसे की हो रही जांच
By Jagat Mishra
On
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। अलाया अपार्टमेंट हादसे की जांच के लिए बनी कमेटी के सामने आवंटी अपने बयान दर्ज करा रहे हैं। कमेटी में कमिश्नर के कार्यालय में उनके सामने आवंटियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में राजधानी के हजरतगंज इलाके में वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट भरभराकर गिर गया था। जहां रेस्क्यू के लिए तकरीबन बीस घंटे से भी ज्यादा ऑपरेशन चलाया गया था। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी थी। जबकि पूरी घटना में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। इस हादसे की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर सात दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें - UP : बलरामपुर में सिपाही ने SP आवास पर खुद को मारी गोली, मौत