उत्तरी गोवा में दूसरे राज्यों से मवेशियों को लाने पर दो और महीने का प्रतिबंध

उत्तरी गोवा में दूसरे राज्यों से मवेशियों को लाने पर दो और महीने का प्रतिबंध

पणजी। उत्तर गोवा जिला प्रशासन ने मवेशियों में लम्पी त्वचा रोग फैलने से रोकने के लिए भैंसों के अलावा सभी दुधारू पशुओं को दूसरे राज्यों से लाने पर और दो महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। उत्तर गोवा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 21 जनवरी को जारी आदेश के अनुसार, दूसरे राज्यों से मवेशियों के परिवहन पर प्रतिबंध की अवधि 60 दिन के लिए बढ़ा दी गयी है।

यह आदेश सरकारी गजट में सोमवार को प्रकाशित हुआ। पहले लगाए गए प्रतिबंध की अवधि 21 जनवरी 2023 को समाप्त हो गयी थी जिसके कारण प्रशासन को यह आदेश देना पड़ा। आदेश में कहा गया है कि पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा निदेशालय से सूचना मिली है कि पड़ोसी राज्यों में मवेशियों में अब भी लम्पी त्वचा रोग है जिसके बाद प्रतिबंध बढ़ा दिया गया।

इसमें कहा गया है, अत: बीमारी को फैलने से रोकने के लिए भैंसों को छोड़कर दुधारू पशुओं को दूसरे राज्यों से गोवा लाने पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया गया।

ये भी पढ़ें : विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है अमृतकाल : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

ताजा समाचार

ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म देखने पहुंचे सनी देओल के फैंस, Jaat का धूम बरकरार
Hanuman Janmotsav 2025: पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हनुमान चालीसा का पाठ
हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता का बड़ा ऐलान, कहा- वक्फ बिल बंगाल में नहीं होगा लागू, कृपया शांत रहें
वक्फ प्रदर्शन: शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे संपत्ति की तोड़फोड़ की जांच NIA को सौंपने की मांग की 
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का श्रेय लेने वाले क्या दाऊद को नहीं ला पाने का भी जिम्मा लेंगे: कांग्रेस
'वह इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं', दानिश अली ने मायावती पर किया पलटवार