समलैंगिक विवाहों को मान्यता की मांग संबंधी याचिकाओं को दिल्ली हाई कोर्ट ने किया न्यायालय को संदर्भित 

समलैंगिक विवाहों को मान्यता की मांग संबंधी याचिकाओं को दिल्ली हाई कोर्ट ने किया न्यायालय को संदर्भित 

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को विभिन्न कानूनों के तहत समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने की मांग वाली कई याचिकाएं उच्चतम न्यायालय को संदर्भित कर दीं। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने इस मामले में उपस्थित वकील द्वारा यह सूचित करने के बाद आदेश पारित किया कि उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न उच्च न्यायालयों में समान मुद्दे से संबंधित सभी लंबित याचिकाओं को अपने पास मंगवा लिया है।

शीर्ष अदालत के छह जनवरी के आदेश के मद्देनजर उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने अपनी रजिस्ट्री को मामले की फाइलों को तुरंत उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय विशेष विवाह अधिनियम, हिंदू विवाह अधिनियम और विदेशी विवाह अधिनियम के तहत अपने विवाह को मान्यता देने की घोषणा की मांग करने वाले कई समलैंगिक जोड़ों द्वारा दायर विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।

इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय में आठ याचिकाएं दायर की गई हैं। शीर्ष अदालत की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने छह सितंबर, 2018 को दिए गए एक सर्वसम्मत निर्णय में कहा था कि निजी आवास या स्थल पर वयस्क समलैंगिकों या अलग-अलग लैंगिक पहचान रखने वाले वयस्कों के बीच सहमति से यौन संबंध अपराध नहीं हैं।

न्यायालय ने इसे अपराध बनाने वाले ब्रिटिश काल के उस दंडात्मक कानून के एक हिस्से को इस आधार पर निरस्त कर दिया था कि यह समानता व सम्मान के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करता है। 

ताजा समाचार

दिल्ली चुनाव: ‘फर्जी’ मतदाता पंजीकरण को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन
शाहजहांपुर: पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के लगी गोली, सिपाही भी घायल
मुरादाबाद : बुध बाजार में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' का दुकानें बंद कर व्यापारियों ने जताया विरोध, बोले-उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे
Maha Kumbh 2025: प्रसार भारती ने महाकुम्भ को समर्पित 'कुम्भवाणी' शुरू किया एफएम चैनल, CM योगी ने किया उद्घाटन
कैंसर पीड़ित हिना खान बोलीं- मैं और मजबूत हो गई हूं, अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो काम करूंगी 
सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई