किच्छाः मिलावटी मिठाई मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

किच्छाः मिलावटी मिठाई मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

किच्छा, अमृत विचार। पुलिस ने मिलावटी मिठाई बनाने वाले कारखाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

वहीं, पुलिस ने छापे के दौरान मिलावटी मिठाई तैयार कर रहे ग्राम शहदौरा, थाना पुलभट्टा, जिला ऊधमसिंह नगर निवासी सुरेश शर्मा पुत्र हर प्रसाद शर्मा एवं ग्राम सरदना, थाना सरदना, जिला मेरठ, यूपी निवासी रिंकू कुशवाहा पुत्र विजेंद्र कुशवाहा को कोर्ट में पेश किया। 

जबकि ग्राम सरदना, थाना सरदना, जिला मेरठ तथा हाल डिबरी फार्म, थाना पुलभट्टा निवासी प्रदीप कुशवाहा पुत्र रोहताश कुशवाहा की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- काशीपुर: बुलंदशहर में सबसे तेज दौड़कर सक्षम ने झटका स्वर्ण - Amrit Vichar