LGM : M S Dhoni के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म की हुई घोषणा, देखिए स्टार कास्ट की लिस्ट
मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' की घोषणा की है। तमिल में बनने जा रही इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हरीश कल्याण, इवाना, नदिया और योगी बाबू होंगे। फिल्म का निर्देशन रमेश तमिलमणि करेंगे और इसकी शूटिंग 27 जनवरी से शुरू हो जाएगी।
काफी समय से खबरें थीं कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। क्रिकेट जगत में नाम कमाने के बाद अब वह फिल्मों में पारी खेलने को तैयार हैं। उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट लॉन्च किया है और इसके बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म की घोषणा भी हो गई है। फिल्म का नाम लेट्स गेट मैरिड है, जिसका मोशन पोस्टर जारी हुआ है।
प्रोडक्शन हाउस की तरफ से ट्विटर पर फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। यह एक तमिल फिल्म होगी। कैप्शन में लिखा है, 'हम धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही पहली फिल्म के नाम लेट्स गेट मैरिड की घोषणा कर बेहद उत्साहित हैं। बता दें कि इस फिल्म में नादिया, हरीश कल्याण और अभिनेत्री इवाना लीड रोल में नजर आएंगी, वहीं योगी बाबू भी इसका हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी रमेश थमिलमणि को सौंपी गई है।
सबसे पहले बात करते हैं नादिया की। वह तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। नादिया अपने शादार प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर और नंदी पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। दूसरी ओर हरीश एक तमिल एक्टर हैं। फिल्म प्यार प्रेम काधल से उन्हें लोकप्रियता मिली। तमिल और मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री इवाना की पिछले साल फिल्म लव टुडे आई थी, जो हिट रही थी, वहीं योगी तमिल फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन हैं।
अक्टूबर, 2022 में धोनी के इस प्रोडक्शन हाउस का ऐलान हुआ था। इसी के साथ यह जानकारी दी गई थी कि इसके बैनर तले सबसे पहले एक तमिल फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम धोनी की पत्नी साक्षी रावत संभाल रही हैं। निर्देशक थमिलमणि ने इस पर कहा था, इस फिल्म का कॉन्सेप्ट साक्षी का है, जो खास है और मुझे बेहद पसंद आया है। यह एक फुलऑन फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनने वाली है।
धोनी बतौर कप्तान सभी ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 2007 में टी-20 विश्व कप के बाद 2011 में वनडे विश्व कप भारत को दिलाए थे। धोनी ने चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब भी अपने नाम किया था। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला था। उन्होंने अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। धोनी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलते हैं।
ये भी पढ़ें- चोरी करने घुसे थे, कोयला खदान में दम घुटने से 4 लोगों की हो गई मौत