सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति के लिए प्रयासरत: मनोज सिन्हा

सुरक्षा एजेंसियां जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति के लिए प्रयासरत: मनोज सिन्हा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्र शासित प्रदेश में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र पर अंतिम हमला शुरू कर दिया है। सिन्हा ने यहां मौलाना आज़ाद स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और शांति को अस्थिर करने के सभी प्रयासों का करारा जवाब दिया जा रहा है। 

ये भी पढे़ं- 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर दिखी उत्तर प्रदेश की झांकी में भगवान राम और अयोध्या के दीपोत्सव की झलक 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थायी शांति के लिए सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद, उसके पारिस्थितिकी तंत्र तथा उसके समर्थकों पर अंतिम हमले में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सक्रिय सुरक्षा एजेंसियों ने प्रशासन और केन्द्र सरकार के साथ मिलकर लोगों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को 1990 में जबरन हड़पी गई भूमि और संपत्तियों के संदर्भ में कश्मीरी पंडितों से 8400 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति सामान्य हो रही है और दुश्मन के नापाक मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले नागरिकों की हत्याओं में 55 प्रतिशत की कमी देखी गई और सुरक्षा बलों के जवानों की हत्या में भी उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि पहली बार जम्मू-कश्मीर में एक महिला औद्योगिक एस्टेट का निर्माण होने जा रहा है। 

ये भी पढे़ं- गणतंत्र दिवस परेडः कर्तव्य पथ पर संस्कृति मंत्रालय की झांकी में नारी शक्ति का प्रदर्शन

 

ताजा समाचार

अखिलेश यादव ने महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर सरकार पर साधा निशाना, एक्स पर शेयर किया चौंकाने वाला Video
रोडवेज यात्रियों को सौगात,आज से कम किराये में करेंगे AC, जनरथ बसों में सफर
Tennis Tournament: यूपी के यश क्वार्टर फाइनल में, आइटा मेंस टेनिस चैंपियनशिप
Lucknow University: मयंक और दीपशिखा ने UPSC में फहराया परचम, विश्वविद्यालय के आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थी हुए चयनित
Maharashtra News: सिम धोखाधड़ी के जरिए निजी कंपनी के मालिक से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी, 4.65 करोड़ रुपये ‘फ्रीज’
Christmas 2025: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को दी क्रिसमस की बधाई, प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा