दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समुद्र में डूबा 7 हजार टन का जहाज, 12 लोग बेहोश मिले... सर्च ऑपरेशन जारी

दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समुद्र में डूबा 7 हजार टन का जहाज, 12 लोग बेहोश मिले... सर्च ऑपरेशन जारी

सियोल। दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समुद्र में बुधवार को तड़के एक मालवाहक जहाज डूब गया, जिसमें सवार चालक दल के 22 सदस्यों में से 12 को बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जहाज से बचाए गए 12 लोग बेहोश मिले। बाद में उन्हें होश आया लेकिन उनमें से एक अब भी बेहोश है। बहरहाल, हादसे में किसी के जान गंवाने की जानकारी नहीं है। 

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोरिया और जापान के तटरक्षक, जहाज और विमान चालक दल के 10 लापता सदस्यों की तलाश में जुटे हैं। तेज हवाओं और ऊंची लहरों के कारण सभी प्रयास धीमे पड़ गए हैं। जापानी तटरक्षक के प्रवक्ता शिन्या किताहारा ने बताया कि 6,551 टन के ‘जिन तियान’ जहाज से मंगलवार रात करीब सवा 11 बजे मदद के लिए फोन आया था, जिसके करीब साढ़े तीन घंटे बाद वह डूब गया।

यह जहाज हांगकांग में पंजीकृत था जो दक्षिण कोरियाई द्वीप जेजू के समुद्र में डूब गया। जेजू द्वीप के तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि जहाज के कैप्टन ने मंगलवार देर रात दो बजकर 41 मिनट पर आखिरी बार तटरक्षक से संपर्क किया था और बताया था कि चालक दल के सदस्य जहाज छोड़ रहे हैं।

 जेजू के तटरक्षक के अनुसार, चालक दल के छह सदस्यों को दक्षिण कोरियाई तटरक्षक जहाजों ने बचाया, जबकि एक मालवाहक जहाज ने पांच और एक जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल के जहाज ने एक व्यक्ति को बचाया। दक्षिण कोरिया और जापानी अधिकारियों के अनुसार, इस पर सवार चालक दल के सदस्यों में से 14 चीन के और आठ म्यांमा के नागरिक हैं।

ये भी पढ़ें:- OGRA के प्रवक्ता का बयान, घरेलू मांग पूरी करने के लिए पाकिस्तान के पास पेट्रोल-डीजल का पर्याप्त स्टॉक

ताजा समाचार

Kanpur; गौवंश को संरक्षित रखने पर कान्हा गौशाला को मिला प्रमाण पत्र; गौ काष्ठ गौ-मय दीपक का भी होता है निर्माण, हो रही आय
Chitrakoot; छह आरोपी गिरफ्तार, चोरी के जानवर बरामद, तीन वाहन, बंदूक-कारतूस भी मिले, दो आरोपी फरार
ढाई लाख नहीं मिले तो वर पक्ष ने तोड़ा रिश्ता : मंगनी के बाद बिगड़े बोल, सदमें में वधू पक्ष
बाराबंकी: अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 12 नामांकन, 28 अप्रैल को 218 वकील करेंगे मतदान  
Human Trafficking :  मां-बाप ने 5 लाख में बेची नाबालिग बेटी, खरीदार ने दुष्कर्म के बाद छोड़ा... तब परिजनों ने किया तिरस्कार
क्या जुड़वां बच्चों को एक ही चीज से एलर्जी हो सकती है? जानिए क्या कहते हैं शोधकर्ता