CM हिमंत ने पूछा- कौन है शाहरुख खान?, इस अनोखे अंदाज में किंग खान के फैंस ने बताया

CM हिमंत ने पूछा- कौन है शाहरुख खान?, इस अनोखे अंदाज में किंग खान के फैंस ने बताया

गुवाहाटी। सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान का विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है। इस बीच ट्विटर पर #WhoisShahrukhkhan ट्रेंड हो रहा है। जी हां, कौन हैं शाहरुख खान? अब ऐसा क्यों हो रहा है, क्यों लोग इस हैशटैग पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। आइए बताते हैं।

पठान पर हुआ था विवाद
कुच दिन पहले पठान विवाद पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के मॉल में खूब तोड़फोड़ की थी। उन्होंने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग भी की थी। इस पूरे विवाद पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से सवाल किया गया। उनसे इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई।

सीएम साह बोले- कौन शाहरुख खान?
पठान कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट करने के सवाल पर सीएम हिमंत बिस्वा नाराज हो गए। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे सवालों पर गुस्सा हो गए और कहते हैं कि, कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में या फिर पठान के बारे में कुछ नहीं जानता हूं।

ट्विटर पर लोगों ने दिए गजब जवाब
अब सीएम साहब के इस जवाब के बाद ट्विटर पर लोग रिएक्ट करने लगे हैं। शाहरुख खान के फैंस सीएम साहब से नाराज हो गए। किंग खान के फैंस ने बता दिया आखिर शाहरुख खान कौन है। एक ट्विटर ने तो पीएम मोदी के साथ शाहरुख खान की सेल्फी टैग की और लिखा- ये शाहरुख खान हैं जिनसे आज तक आप मिल तक नहीं पाए हो। एक यूजर ने लिखा- बीजेपी जानती है कि शाहरुख खान क्या चीज हैं और क्यों उनके फैंस से पंगा नहीं लेना चाहिए।

एक्टर ने दो बजे सीएम को किया फोन
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार देर रात उन्हें फोन कर अपनी फिल्म 'पठान' की रिलीज के खिलाफ राज्य में कथित विरोध प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की। शाहरुख खान की तरफ से यह कॉल तब गया है जब एक दिन पहले ही सीएम ने फिल्म को लेकर बयान जारी किए थे। उन्होंने कहा था कि वह किसी शाहरुख खान को नहीं जानते हैं। यहां तक की उन्होंने फिल्म देखने से भी साफ मना कर दिया था। अब शाहरुख ने मुख्यमंत्री को फोन कर फिल्म को लेकर जारी हिंसक विरोध को लेकर चिंता जाहिर की है।

सीएम सरमा ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने शाहरुख को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो। इससे पहले उन्होंने शनिवार को कहा था , “ शाहरुख खान कौन हैं? मैं उनके या उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता।” 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा