CM हिमंत ने पूछा- कौन है शाहरुख खान?, इस अनोखे अंदाज में किंग खान के फैंस ने बताया
गुवाहाटी। सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान का विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है। इस बीच ट्विटर पर #WhoisShahrukhkhan ट्रेंड हो रहा है। जी हां, कौन हैं शाहरुख खान? अब ऐसा क्यों हो रहा है, क्यों लोग इस हैशटैग पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। आइए बताते हैं।
पठान पर हुआ था विवाद
कुच दिन पहले पठान विवाद पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद के मॉल में खूब तोड़फोड़ की थी। उन्होंने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग भी की थी। इस पूरे विवाद पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से सवाल किया गया। उनसे इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई।
सीएम साह बोले- कौन शाहरुख खान?
पठान कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट करने के सवाल पर सीएम हिमंत बिस्वा नाराज हो गए। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे सवालों पर गुस्सा हो गए और कहते हैं कि, कौन शाहरुख खान? मैं उनके बारे में या फिर पठान के बारे में कुछ नहीं जानता हूं।
#WhoIsShahRukhKhan https://t.co/BbHUMuFVke
— Swati Singh (@singhswati2021) January 22, 2023
ट्विटर पर लोगों ने दिए गजब जवाब
अब सीएम साहब के इस जवाब के बाद ट्विटर पर लोग रिएक्ट करने लगे हैं। शाहरुख खान के फैंस सीएम साहब से नाराज हो गए। किंग खान के फैंस ने बता दिया आखिर शाहरुख खान कौन है। एक ट्विटर ने तो पीएम मोदी के साथ शाहरुख खान की सेल्फी टैग की और लिखा- ये शाहरुख खान हैं जिनसे आज तक आप मिल तक नहीं पाए हो। एक यूजर ने लिखा- बीजेपी जानती है कि शाहरुख खान क्या चीज हैं और क्यों उनके फैंस से पंगा नहीं लेना चाहिए।
Assam CM @himantabiswa he is Shahrukh Khan who is taking selfie with PM @narendramodi still you are not able to recognise him you can call your boss he will explain you who is Shahrukh Khan, https://t.co/VCcV1VAfMb pic.twitter.com/U1qeCYeLqc
— Citizen Kishan59🇮🇳 (@Kishan591) January 21, 2023
BJP should know kisse panga lena chahiye dont mess with srk or his fans will mess you soon#whoisshahrukhkhan
— Shivom Shankar Tripathi (@ShivomTripath) January 22, 2023
एक्टर ने दो बजे सीएम को किया फोन
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार देर रात उन्हें फोन कर अपनी फिल्म 'पठान' की रिलीज के खिलाफ राज्य में कथित विरोध प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की। शाहरुख खान की तरफ से यह कॉल तब गया है जब एक दिन पहले ही सीएम ने फिल्म को लेकर बयान जारी किए थे। उन्होंने कहा था कि वह किसी शाहरुख खान को नहीं जानते हैं। यहां तक की उन्होंने फिल्म देखने से भी साफ मना कर दिया था। अब शाहरुख ने मुख्यमंत्री को फोन कर फिल्म को लेकर जारी हिंसक विरोध को लेकर चिंता जाहिर की है।
Bollywood actor Shri @iamsrk called me and we talked today morning at 2 am. He expressed concern about an incident in Guwahati during screening of his film. I assured him that it’s duty of state govt to maintain law & order. We’ll enquire and ensure no such untoward incidents.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 22, 2023
सीएम सरमा ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने शाहरुख को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो। इससे पहले उन्होंने शनिवार को कहा था , “ शाहरुख खान कौन हैं? मैं उनके या उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता।”