कर्नाटक : कलबुर्गी में PM Modi ने बजाया पारंपरिक ढोल, आप भी देखें Video
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने विकास कार्यों की सौगात दी है। इस दौरान कर्नाटक यात्रा के दौरान राज्य के कलबुर्गी जिले में पीएम मोदी ने पारंपरिक ढोल बजाया। दरअसल, देश हो या विदेश, प्रधानमंत्री जहां भी यात्रा करते हैं वहां पारंपरिक संगीत वाद्य यंत्रों को देखकर खुद को नहीं रोक पाते हैं।
दरअसल, कल्चरल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स में एक उल्लास छिपा होता है, जो विभिन्न संस्कृतियों को आपस में जोड़ने का काम करता है। यह बात पीएम मोदी बखूबी जानते हैं। आज गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में उन्होंने ढोल बजाया।
कर्नाटक: कलबुर्गी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढोल बजाया। pic.twitter.com/to6ASTJQXO
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 19, 2023
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी हल्की मुस्कान के साथ ड्रम को बजा रहे हैं और सामने जनता खड़ी होकर तालियां बजा रही है। इस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि पीएम मोदी अपने गले में वहां का पारंपरिक गमछा भी डाले हुए हैं। इससे पहले भी कई मौके ऐसे आए हैं जब पीएम मोदी को पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाते हुए देखा गया है। जी-20 समिट में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया गए पीएम मोदी ने वहां पर भी पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाया था।
ये भी पढ़ें- Video : सूरत के इस मंदिर में भोलेनाथ को चढ़ाते हैं जिंदा केकड़े, अनोखी है वजह