Varanasi News: कार्यकाल विस्तार के बाद आज वाराणसी आएंगे जेपी नड्डा, कल गाजीपुर में करेंगे जनसभा
18.jpg)
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) अपने कार्यकाल विस्तार के बाद आज गुरुवार को पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। जेपी नड्डा आज शाम को वाराणसी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम कर कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल यानी 20 जनवरी को सुबह बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Temple) में दर्शन के लिए जाते समय नड्डा का लहुराबीर एवं मैदागिन पर पारम्परिक स्वागत होगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे गाजीपुर (Ghazipur) में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा गुरूवार शाम 7 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम वाराणसी के होटल ताज में करेंगे। इसके बाद अगली सुबह 11 बजे जेपी नड्डा पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा गाजीपुर के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें:-योगी सरकार तीन IAS अधिकारियों के किए तबादले, अरविंद मलप्पा बने मुजफ्फरनगर के DM