संभल: प्रधानमंत्री मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगी मान्या जैन

आरआरके स्कूल की है छात्रा, परिजनों में स्टाफ में खुशी का माहौल

संभल: प्रधानमंत्री मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगी मान्या जैन

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में आरआरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मान्या जैन संपूर्ण बरेली जोन के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करेगी। 12वीं की छात्रा मान्या चन्दौसी की रहने वाली है। इससे उसके परिवार व स्कूल स्टाफ में खुशी का माहौल है।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 27 जनवरी को  होगा। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छात्राओं के लिए एक अनूठा प्रयास है। उनका मकसद देश के विद्यार्थियों से खुद को जोड़ना और उनकी समस्याओं को जानकर उसका निस्तारण करने का प्रयास है। इस कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री परीक्षा से पहले कक्षा-9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों से रूबरू होते हैं। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 16 फरवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रारंभ किया था। 

इस वर्ष परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 27 जनवरी को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षाओं में शामिल होने वाले देशभर से चयनित विद्यार्थियों की परीक्षा पर आधारित समस्याओं पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देंगे व उनको परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक टिप्स भी देंगे।

 आरआरके विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार पांडे द्वारा इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके द्वारा विद्यालय के कक्षा-9 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम को लाइव देख सके व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुन सके व उस का लाभ उठा सके। इस वर्ष इस कार्यक्रम में आरआरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मान्या जैन बरेली जोन के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करेंगी। 12वीं छात्रा मान्या जैन के पिता संजय जैन हैं। विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडे ने मान्या जैन की सफलता पर हर्ष जताया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ये भी पढ़ें:- संभल: मोदी के रणनीतिकार ने बुना हारी बाजी को जिताने का तानाबाना