प्रतापगढ़: बीएसएफ के जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

प्रतापगढ़: बीएसएफ के जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

प्रतापगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शिव बहादुर सिंह का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ प्रतापगढ़ जिला स्थित उनके बड़नपुर गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि बड़नपुर गांव निवासी सिंह (53) 1989 में सेना में शामिल हुए थे और वह पश्चिम बंगाल के कूच विहार में बीएसएफ की 76वीं बटालियन में उप निरीक्षक (एएसआई) के तौर पर तैनात थे। 

उन्होंने बताया कि सिंह की तबियत खराब होने पर उन्हें उपचार हेतु एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गयी। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली के जरिए लखनऊ लाया गया और शुक्रवार रात उसे लखनऊ से उनके घर लाया गया। 

उन्होंने बताया कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस ने उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी और पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया । प्रशासन ने सिंह की पत्नी को 35 लाख रुपए और उनके पिता को 15 लाख रूपए का चेक दिया।

यह भी पढ़ें:-Bulandshahr News: युवक की चाकू मारकर हत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना
सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया
हिमाचल प्रदेश : स्कूलों में शिक्षकों की लाइव लोकेशन होगी ट्रैक, 1 मई से शुरू होगी व्यवस्था 
केकेआर और टाइटंस के मैच में बैन हुए हर्षा भोगले, कमेंट्री न करने पर दिया ये जवाब