बरेली: फिर मिले देवरनियां में गोवंशीय पशु के अवशेष, मचा हडकंप 

बरेली: फिर मिले देवरनियां में गोवंशीय पशु के अवशेष, मचा हडकंप 

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली देवरनियां इलाके में गौकशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस इसे रोकने मे नाकाम साबित होती दिख रही है। फिर गरगय्या पुल में अवशेष मिलने की सूचना गोरक्षा समिति को मिली। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी मरे जानवर की हड्डियां बताते हुए मामले को दबाने की कोशिश की है।

थाना देवरनियां पुलिस द्वारा गौकशी के मामले में पकडे गये व्यक्ति को तीस हजार मे छोड़ने का मामला अभी ठन्डा भी नहीं पड़ा कि आज फिर गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने का एक और मामला सामने आने की सूचना से पुलिस मे हड़कंप मच गया। रिछा-जहानाबाद मार्ग पर गांव गरगय्या के पास स्थित सिंधाईया नदी के पुल मे गोवंशीय पशु के अवशेष होने की सूचना गोरक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार द्वारा पुलिस को दी गई, जिसपर डायल 112  के अलावा  सीओ बहेड़ी डाक्टर तेजवीर सिंह, इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल  की।

मौके पर जांच से पता चला नदी में पड़े अवशेष नहीं, किसी पुराने मरे जानवर की हड्डियां हैं। इसे निकलवाकर जांच को भेजा जाएगा- डॉक्टर तेजवीर सिंह, सीओ बहेड़ी ।

ये भी पढ़ें- बरेली : उत्तरायणी मेले का हुआ आगाज, देखिए देवभूमि की संस्कृति से रू-ब-रू करातीं तस्वीरें 

ताजा समाचार