बरेली: जमीन पर कब्जे को लेकर हुए ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रामगंगा नदी के कटरी क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के पास बुधवार शाम 500 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर पूरे ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बुधवार की रात से एसएसपी, एसपी देहात समेत अन्य अधिकारी फरीदपुर क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- बरेली : कटरी की जमीन पर कब्जे को लेकर कई बार गरजीं हैं बंदूकें, खूब हुआ खूनी खेल 

शासन स्तर से मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारियों को सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश मिले हैं। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही हैं। आरोपी सुरेश पाल सिंह तोमर के बारे में पुलिस को भी जानकारी नहीं मिली है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: कटरी के ट्रिपल मर्डर में 18 नामजद समेत 15 अज्ञात पर एफआईआर

 

 

संबंधित समाचार