बरेली: कंडम मशीन से महिला अस्पताल में बांटे जा रहे सेनेटरी पेड
शासन की ओर से निर्धारित है 5 रुपये का शुल्क, मरीजों को बाहर से लेने पड़ रहे हैं सेनेटरी पेड

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में महिलाओं की सहूलियत के लिए सेनेटरी पेड मशीन स्थापित की गई थी। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया था। इसके बाद अनदेखी के चलते मशीन कंडम हो रही है। हैरत की बात तो यह है कि अधिकांश स्टाफ को पता नहीं है कि मशीन परिसर में कहां लगी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी महिलाओं को इस मशीन का लाभ मिला होगा।
जिला महिला अस्पताल में सेनेटरी पेड लेने के लिए जो मशीन लगाई गई हैं, वह एटीएम की तरह काम करती हैं। इसमें शासन की ओर से निर्धारित पांच रुपये मशीन में डालने पर एक पेड निकलता है। इस मशीन को फार्मेसी के पास स्थापित किया गया है, लेकिन प्रबंधन की अनदेखी के चलते यह मशीन धूल फांक रही है। सूत्रों के अनुसार उपयोग न होने के चलते मशीन में तकनीकी खराबी भी आ गई है।
आपातकालीन स्थिति में महिलाओं और मरीजों को पेड लेने के लिए बाहर की ओर रुख करना पड़ रहा है। ऐसा करने से मरीजों को आर्थिक हानि के साथ ही समय की भी बर्बादी हो रही है। इस संबंध में जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. अलका शर्मा ने बताया कि मशीन फार्मेसी के पास लगी हुई है। अगर मशीन में खराबी आई है तो इसको दुरुस्त कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: ठंड का लें आनंद नहीं तो घेर लेगा Depression, शीतकालीन अवसाद के ये हैं लक्ष्ण