मुरादाबाद : दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को किया जाएगा प्रोत्साहित

वाहन चालकों की सजगता, जागरूकता पर भी रहेगा जोर

मुरादाबाद : दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को किया जाएगा प्रोत्साहित

मुरादाबाद: अमृत विचार। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और इसमें प्रभावित घायलों की मदद दोनों बिंदुओं पर अब गंभीरता से ध्यान देने के लिए विभागों ने विचार बनाया है। जिलाधिकारी ने आपसी समन्वय से सड़क दुर्घटना में कमी लाने और घायलों की मदद को हाथ बढ़ाने वालों पर अब फोकस रहेगा। सड़क दुर्घटना रोकने और 17 ब्लैक स्पॉट को सुधारने की पहल तो हो रही है।

 लेकिन, एनएचएआई के हिस्से में आने वाले सात ब्लैक होल को सुधारने में अभी भी तीन साल से अधिक समय लगेंगे, क्योंकि एनएचएआई ने जिस एजेंसी को काम सौंपा है वह तीन साल में अपनी रिपोर्ट देगा। दुर्घटनाओं और इसमें मृतकों और घायलों की संख्या पर गंभीरता से विचार करने का निर्देश जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कार्य योजना बनाकर ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष ध्यान देने, लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों से काम करने के लिए कहा है। 

जनवरी माह में कोहरे के चलते हो रही दुर्घटना की रोकथाम करने पर जोर देना है। पाकबड़ा में डिवाइडर की ऊंचाई कम बढ़ाने और रेलिंग लगाने का काम एनएचएआई करेगी। कई दुर्घटनाएं रोडवेज बसों के चालकों की लापरवाही और तेज गति से बस चलाने के चलते होने को देखते हुए जिलाधिकारी ने सहायक प्रबंधक सड़क परिवहन निगम को दिया है कि वह अपने चालकों को प्रशिक्षण देकर जागरूक करें। यातायात पुलिस की शिथिलता पर भी अब प्रशासन ने अंकुश लगाने के लिए सख्ती की है। 

नेक आदमियों की सूची सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों पर भी चस्पा होगी। इसका प्रचार-प्रचार कर पुरस्कार मिलने के बारे में बताया जाएगा, जिससे लोग इसमें सहयोग के लिए आगे आ सकें। वहीं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अब दुर्घटना में घायलों की मदद को हाथ बढ़ाने वालों को पुलिस जांच में अनावश्यक परेशान नहीं करेगी। इसको भी बताने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा है। नेक आदमियों की सूची भी परिवहन विभाग को सौंपा जाना है जो गोल्डन आवर में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ठंड में कम रही मरीजों की संख्या, आरोग्य मेले में आए 1724