अयोध्या: अभी तक नहीं मिला शिक्षकों को वेतन, आंदोलन के मूड में शिक्षक संघ
5.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली यानि एनपीएस कटौती के बिना वेतन को लेकर अब शिक्षकों और शासन के बीच रार बढ़ती जा रही है। अभी तक वेतन निर्गत न किए जाने को लेकर शिक्षक संघ आन्दोलन के मूड में आ गए हैं। जिले के करीब सात हजार शिक्षकों का वेतन अभी तक प्रान के फेर में फंसा हुआ है। जिसके चलते शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
वहीं लेखा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त ऐसे सभी परिषदीय शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों जिनकी एनपीएस कटौती नहीं हो रही है और उनके प्रान रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध नहीं है, उनका वेतन आहरण वित्त नियंत्रक के आदेश के अनुसार ही सुनिश्चित करें। उसके अनुसार ही मासिक अंतर तालिका प्रस्तुत की जाए।
बता दें कि वित्त नियंत्रक ने अपने आदेश में कहा था कि यदि प्रान नहीं है तो वेतन जारी नहीं किया जाए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी शिक्षक का वेतन रुकना नहीं चाहिए। अगर रोका गया तो लेखा कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। सभी का वेतन जारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेतन कार्य के बदले में दिया जाता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि शासन स्तर पर इस समस्या पर विचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें:-Lucknow University: लविवि के हॉस्टल में समस्याओं का अंबार, छात्रों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी