बिजनौर: गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शव, गर्दन पर मिले गंभीर चोट के निशान
नांगल, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव सौफतपुर के जंगल में गुलदार का शव मिला। गुलदार की गर्दन पर गंभीर चोट के निशान हैं। ग्रामीणों को गुलदार के शव के निकट एक अन्य गुलदार भागता दिखाई दिया था।
गांव सौफतपुर के मौजा गोरिल्ला बी के जंगल में गांव निवासी मनोज राणा का ठेकेदार जितेंद्र शुक्रवार तड़के उनके खेत पर गन्ने की कटाई करने पहुंचा था। इस दौरान एक गुलदार गन्ने के खेत से भागता दिखाई दिया, जिस पर जितेंद्र ने पास जाकर देखा, तो वहां उसे एक गुलदार मृत अवस्था में पड़ा मिला।
जितेंद्र की सूचना पर खेत स्वामी मनोज राणा समेत अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने घटना की सूचना बिजनौर सामाजिक वानिकी प्रभाग की नजीबाबाद रेंज के अधिकारियों को दी। वहीं, खेतों में गुलदार होने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। मौके पर पहुंचे राजगढ़ रेंजर सुरेश चंद्र जोशी, डिप्टी रेंजर विनोद साजवान ने गुलदार की मौत की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। आशंका जताई जा रही है कि गुलदारों के आपस में संघर्ष होने के कारण एक गुलदार की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- बिजनौर: मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबे मां-बेटी समेत चार लोग, मजदूर की मौत