मणिपुर में आज अमित शाह , 300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मणिपुर में आज अमित शाह , 300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इंफाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपने मणिपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाह के गुरुवार रात इंफाल हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। गृहमंत्री चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज, पोलो स्टैच्यू और ओलंपियन पार्क सहित विभिन्न जिलों में परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 

इसके अलावा वह बिष्णुपुर जिले के मोइरांग क्षेत्र में आईएनए मुख्यालय के विरासत स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। शाह इंफाल पूर्वी जिले के हिंगांग में इबुधौ मार्जिंग हिल के ऊपर पोलो प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे। 120 फुट ऊंची प्रतिमा इस क्षेत्र में सबसे ऊंची है और मणिपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतिमा लगायी गयी है।

शाह की यात्रा के मद्देनजर राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन के लिए ड्रोन और अन्य उड़ना सेवाओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है और शाह जिन स्थानों पर जा रहे हैं, उसके आसपास वाहनों की आवाजाही पर रोक लगायी गयी है। मुख्यमंत्री सिंह ने आज संवाददाताओं को बताया कि 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा जबकि 1,000 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। 

गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्री पूर्वोत्तर भारत के दो दिवसीय दौरे पर है और उन्होंने गुरुवार को त्रिपुरा में प्रचार भी किया था। शाह मणिपुर में कुछ देर रुकने के बाद नगालैंड के लिए उड़ान भरेंगे। 

ये भी पढ़ें- धालीवाल को कभी देश में घुसने नहीं दिया था, अब प्रवासी भारतीय सम्मान देगी सरकार

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 
Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में  22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ 
केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने दी शिकायत, लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप
पीलीभीत: 12 टीमें तलाशेंगी सुराग...जिले में कौन था आतंकियों का मददगार, किस-किस से है कनेक्शन
Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला