जौनपुर: बाजार के लिए निकला युवक लापता,अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

जौनपुर: बाजार के लिए निकला युवक लापता,अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

अमृत विचार, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में घर से बाजार सामान लेने गया एक युवक लापता हो गया। वहीं काफी तलाश करने के बाद भी युवक का पता नही चल सका। इसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका से परेशान होकर पुलिस को सूचना दी। वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नगर क्षेत्र के मोहल्ला गुड़हाई निवासी शिवम गुप्ता उर्फ शिव (20) मंगलवार को घर से सामान लेने के लिए बाजार गया था। वहीं वह बाजार से ही लापता हो गया। जब देर रात तक शिवम घर नही लौटा तो परिजन परेशान हो गये। इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला। साथ ही परिजनों ने अपने नाते रिश्तेदारी भी खोजा लेकिन निराशा ही हाथ लगी।

वहीं खोजबीन कर थक चुके परिजनों में युवक का छोटा भाई शुभम गुप्ता ने गुरुवार को थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। वहीं शुभम गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें:- जौनपुर: जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना