CES 2023: Samsung ने Neo QLED-MicroLED और OLED TV को किया पेश, मिलेगा सोलर रिमोट

 CES 2023: Samsung ने Neo QLED-MicroLED और OLED TV को किया पेश, मिलेगा सोलर रिमोट

Samsung Neo QLED टीवी की नई रेंज लॉन्च, MicroLED TV का भी हुआ शोकेस, मिलेगा सोलर वाला रिमोट

लास वेगास में चल रहे CES 2023 में Samsung ने Neo QLED, MicroLED और OLED TV पेश किए हैं। इन नए टीवी मॉडल के साथ कंपनी ने प्रीमियम पिक्चर क्वॉलिटी और मल्टी डिवाइस इंटिग्रेशन का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग के नए Neo QLED के साथ 4K और 8K रिजॉल्यूशन मिलेगा। टीवी के साथ क्वॉन्टम MiniLED-lit पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- नए साल पर मैसेज से फुल हो गई है WhatsApp स्टोरेज? तो करें यह काम, फोन हो जाएगा नए जैसा

Micro LED टीवी मॉडल 50 से 140 इंच की साइज में आएंगे। वहीं सैमसंग के OLED TV लाइनअप का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। OLED TV के साथ गेमिंग के लिए AMD FreeSync Premium Pro सर्टिफिकेशन मिलेगा। सैमसंग ने अपने इन नए टीवी की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Samsung Neo QLED TVs के फीचर्स
Samsung Neo QLED टीवी को 8K और 4K मॉडल में पेश किया गया है। Samsung Neo QLED की पिक्चर क्वॉलिटी के साथ न्यूरल क्वॉन्टम प्रोसेसर का सपोर्ट है। इसके अलावा क्वॉन्टम Mini LED lit TV 14 बिट प्रोसेसिंग और AI अपस्केलिंग का सपोर्ट है। Neo QLED TV के साथ ऑटो HDR एल्गोरिद्म का सपोर्ट है।

Neo QLED TV को सैमसंग के SmartThings यूजर्स अपने एप से भी कंट्रोल कर सकेंगे। टीवी पर शो देखने के दौरान भी यूजर्स वीडियो कॉल को रिसीव कर सकेंगे। टीवी से ही 3D मैप व्यू के जरिए यूजर्स SmartThing डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे। 2023 Neo QLED TV के साथ इको पैकेजिंग मिलेगी। टीवी के साथ सोलर वाला रिमोट मिलेगा।

Samsung MicroLED और OLED TV के फीचर्स
Samsung ने MicroLED TV को 50, 63, 76, 89, 101, 114 और 140 इंच की साइज में पेश किया है। इन सभी टीवी के साथ बेजललेस डिजाइन मिलेगी। Samsung 2023 OLED टीवी को 55, 65 और 77 इंच की साइज में पेश किया गया है। इन टीवी के साथ भी क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी और न्यूरल क्वॉन्टम प्रोसेसर है। इसके साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 

टीवी के साथ सैमसंग गेमिंग हब का सपोर्ट है। Samsung OLED TV में AMD FreeSync Premium Pro का सर्टिफिकेशन है जो कि गेमिंग के लिए है। सभी टीवी के साथ Samsung TV Plus भी है। इसके अलावा टीवी के साथ सैमसंग गेमिंग हब का सपोर्ट है जिसकी मदद से आप Nvidia GeForce Now, Google Stadia, Utomik और Xbox एप को तेजी से एक्सेस कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- नए साल से बंद हो गए BSNL के ये सारे सस्ते प्लान्स, जानें डिटेल्स