त्रिपुरा: CM बिप्लब देब के घर के पास भाजपा और माकपा समर्थकों के बीच झड़प, दो घायल

त्रिपुरा: CM बिप्लब देब के घर के पास भाजपा और माकपा समर्थकों के बीच झड़प, दो घायल

अगरतला। त्रिपुरा के गोमती जिले में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के पैतृक आवास के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - तेलंगाना: भाजपा का ‘मिशन 90’, अप्रैल से पहले 10 हजार गांव में बैठकों की योजना

उदयपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) निरूपम दत्ता ने बताया कि जामजुरी इलाके में मंगलवार रात हुई इस झड़प में शामिल होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है, वहीं एक ग्रामीण ने भी माकपा समर्थित उपद्रवियों पर भाजपा समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

एसडीपीओ ने कहा, ‘‘ स्थिति अब नियंत्रण में है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच जारी है।’’ बिप्लब कुमार देब के पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर जामजुरी में उनके पैतृक घर में बुधवार से चार दिवसीय यज्ञ शुरू होना था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर और आसपास के क्षेत्र को सजाया, जबकि माकपा समर्थकों के एक समूह ने वहां अपने कार्यक्रम के लिए पार्टी के झंडे लगाए, जिसके कारण यह विवाद हुआ।

एसडीपीओ ने कहा, ‘‘ माकपा के कुछ झंडे कथित रूप से फटे हुए और फेंके हुए पाए गए, जिसके बाद देब के पैतृक घर के पास दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई। झड़प के दौरान माकपा समर्थकों द्वारा देब के एक अतिथि के वाहन को कथित रूप से आग लगा दी गई थी और इसमें भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को चोटें आईं हैं। ’’

उन्होंने कहा कि इसके बाद भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने गांव में माकपा कार्यकर्ताओं की चार दुकानों में आग लगा दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए वहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

ये भी पढ़ें - कश्मीर में जानलेवा ठंड पारा शून्य के नीचे, दिल्ली में छाया घना कोहरा, सर्दी का सितम जारी 

ताजा समाचार

ग्रामीण भारत महोत्सव: सरकार एमएसएमई क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपये तक की नई ऋण गारंटी योजना जल्द करेगी शुरू
HMPV Virus से बचने को रहें जागरूक: कानपुर में डॉक्टर बोले- पर्याप्त पानी पीते रहें, इन चीजों से करें परहेज...
Moradabad : जम्मू की 24 ट्रेनें रद, आठ ट्रेनें बीच रास्ते रुकेंगी...अगले दो महीने वैष्णो देवी की यात्रा में होगी मुश्किलें
Bareilly: मंदिर के बाबा की हत्या, डंडा और ईंट से वार कर ली जान!
Moradabad : जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख के साथी पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज
हमारी अधूरी कहानी... लिख प्रेमी ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट पढ़कर छलक आयेंगे आंसू...