अयोध्या : चक्कर आया,मुंह से निकला झाग और निकल गई जान

पुनर्नियुक्ति के तहत आज अदालत में स्टेनो पद पर करना था ज्वाइन

अयोध्या : चक्कर आया,मुंह से निकला झाग और निकल गई जान

अमृत विचार, अयोध्या। जनपद कचहरी में मंगलवार को दूसरी पहर नई बिल्डिंग में एक शख्स को चक्कर आया। उसके मुंह से झाग निकला तो लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक पूर्व में एडीजे-5 की अदालत पर स्टेनो के पद पर तैनात थे और उच्च न्यायालय के पुनर्नियुक्ति आदेश के तहत उनको बुधवार को कार्यभार ग्रहण करना था। 

बताया गया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के महिला अस्पताल के सामने बल्लाहाता निवासी सुरेश चंद्र निगम जिला कचहरी में एडीजे-5 की अदालत पर स्टेनो के पद पर तैनात थे और लगभग नौ माह पूर्व अधिवर्षिता आयु पूरी करने के चलते सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह अनुबंध के तहत लोक अदालत में काम कर रहे थे।

मंगलवार को दूसरी पहर 1.30 बजे वह बहुमंजिली नई बिल्डिंग के सातवें तल स्थित दीवानी अदालत के अपने कार्यालय जा रहे थे कि भूतल पर ही पुलिस पिकेट के निकट उनको अचानक चक्कर आया। चक्कर आने के बाद वह कुर्सी पर बैठ गए। इसी दौरान मुंह से झाग निकला और नीचे गिर पड़े। माजरा देख लोगों ने तत्काल एंबुलेंस से उनको जिला अस्पताल भेजवाया।  जिला अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात सर्जन वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि दोपहर  2.05 बजे सुरेश चंद्र निगम को अस्पताल लाया गया। परीक्षण किया तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या ने जीती राज्य सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल प्रतियोगिता

ताजा समाचार

जोमेटो फ़ूड डिलीवरी के CEO होंगे दीपिंदर गोयल, राकेश रंजन ने पद छोड़ा
27 अप्रैल तक भारत छोड़ दें पाकिस्तानी नागरिक, मोदी सरकार ने दिया अल्टीमेटम, रद्द किया वीजा
गोंडा:मुफ्त राशन ले रहे 4.50 लाख लोगों पर संकट, 30 अप्रैल तक‌ नहीं करायी KYC तो रुक सकता है खाद्यान्न 
Bareilly: चौपुला पुल के नीचे दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप, पास में मिलीं शराब की बोतलें
पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश यादव- आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, पाकिस्तान के खिलाफ कठोर फैसला ले सरकार
देश मांगे इंतकाम-आतंकियों का करें काम तमाम: आतंकी हमले पर कानपुर के लोगों में उबाल, सड़कों पर उतरे लोग, फूंके पुतले, निकाले कैंडल मार्च