रायबरेली: आटा चक्की और स्पेलर कारखाने में लगी आग, लाखों की क्षति
1.jpg)
अमृत विचार, महराजगंज ( रायबरेली)। विद्युत शार्ट सर्किट से एक कारखाने में आग लग गई। मामले की जानकारी तब लोगों को हुई जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उसके बाद बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया है। इस अग्निकांड में लाखों की क्षति हुई है।
कस्बे के महराजगंज बछरावां रोड स्थित मकान में बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी अनिल कुमार किराए पर आटा चक्की व स्पेलर मशीन लगाकर काम करते हैं। इसी भवन की दूसरी मंजिल पर उनका निवास है। सोमवार की देर शाम कारखाना बंद करके वह अपने आवास में चले गए थे। मंगलवार प्रातः कारखाने में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई।
प्रातः लगभग चार बजे जब आग ने विकराल रूप धारण किया और धुएं का गुबार बाहर निकला तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। उसके बाद अनिल ने नीचे पहुंचकर देखा तो चक्की के अंदर से तेज़ लपटें निकल रही थी। शोर मचाने पर आप-पास के लोग भी पहुंच गए।
घटना की जानकारी दमकल को दी गई।आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कारखाने में रखा आटा, तेल खल , व बिजली के मीटर तार सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन करते हुए कहा कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।