लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने से दुखी हुए सभी , जेडी और डीआईओएस हुए विदाई कार्यक्रम में शामिल

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने से दुखी हुए सभी , जेडी और डीआईओएस हुए विदाई कार्यक्रम में शामिल

लखनऊ अमृत विचार। व्यक्ति की कार्यशैली और उसका आचरण बेहतर है तो वह कभी सम्मान का मोहताज नहीं हो सकता है। इसलिए कर्म को ही पूजा मानते हुए कार्य करने चाहिए। कुछ ऐसा संदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को गुरुवार को पन्ने लाल ने दिया। दरअसल पन्ने लाल माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ कार्यलय के वित्त व लेखा विभाग में पिछले 5 साालों सेवाएं दे रहे थे और शनिवार को उनके कार्यकाल का अंतिम दिन था इसलिए वह सेवानिवृत्त हो गये।

p
सेवनिवृत्त कर्मचारी पन्ने को लाल को खुद सम्मानित करते हुए जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल सुरेन्द्र तिवारी साथ में मौजूद अन्य अधिकारी - फोटो अमृत विचार

 

पन्ने लाल का आचरण व कार्यशैली ऐसी थी कि शनिवार की दोपहर होते-होते एक एक कर्मचारी दुखी हो गया, क्योकि शाम का समय उनकी विदाई का था। विदाई के दौरान पन्ने लाल का बेटा आशीष यादव और पोता शिवेन्द्र भी उनके साथ मौजूद रहा। लेखा विभाग में वित्तीय मामलों को जिम्मेदारी से देखते हुए वह सेवानिवृत्त हुए तो जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी, डीडीआर डॉ ओपी मिश्रा, डीआईओएस राकेश कुमार, डीआईओएस टू डॉ दिनेश कुमार सिंह राठौर, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार व साथ में कर्मचारी बाबू लोकेश गुप्ता सहित सभी शिक्षा विभाग के कर्मी दुखी हुए। सभी ने पन्ने लाल के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनको विदाई दी।

l
 कर्मचारी पन्ने को लाल को खुद सम्मानित करते हुए लखनऊ डीआईओएस राकेश कुमार साथ में मौजूद अन्य अधिकारी

 

इस दौरान  जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी ने पन्ने लाल के स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि पन्ने लाल का कार्य हमेशाा उनकी याद दिलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं सेवानिवृत्त होते हुए भी वह विभागीय आवश्यकताओं के अनुसार अपनी सेवा प्रदान करेंगे। डीडीआर डॉ ओपी मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पन्नेलाल कार्य को समय से पूरा करने में विश्वास करते थे उनके अच्छे गुणों को हमेशा यादव किया जायेगा। 

lk
पन्ने लाल को विदाई के दौरान गीता सौंपते हुए जेडी माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी, डीआईओएस लखनऊ राकेश कुमार साथ में डीडीआर ओपी मिश्रा और डीआईओएस टू डॉ दिनेश कुमार सिंह राठौर

 

इस मौके पर मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा रिटायरमेंट हम सभी का एक दिन होना है, लेकिन पन्ने लाल सिर्फ कागजों पर रिटायर हुए हैं, वह पूरे विभाग के दिल से कभी नहीं रिटायर हो सकते हैं। उन्होंने कहा पन्ने लाल ने बड़ी कुशलता से कार्य किया और अच्छे व्यवहार के चलते हमेशा याद किये जायेंगे। वहीं वित्त व लेखाधिकारी मनोज कुमार ने कहा पन्ने लाल हमेशा कार्य समय से निपटाने में काफ़ी सहयोग करते थे। डीआईओएस टू दिनेश कुमार सिंह राठौर ने कहा कि सेवा में आते ही रिटायरमेंट का भी दिन तय हो जाता है ये सभी का होना है एक दिन लेकिन पन्ने लाल की कार्यशैली ही जो आज सभी लोग उनके सेवानिवृत्त होन पर दुखी हुए। वहीं डीआईओएस राकेश कुमार ने कहा कि ये बात तो सही जब हम सेवा में आते हैं उसी दिन हमें पता होता है कि हम सेवानिवृत्त होंगे। पन्ने लाल की कार्यशैली जो रही है उससे वह बेदाग छवि के साथ वह सेवानिर्वित्त हुए इसके लिए मैं उनको बधाई दूंगा। उनका व्यक्तिगत व्यवहार बढ़िया है। मैं उनके स्वस्थ्य की कामना करता हूं।

39
सेवानिवृत्त कर्मचारी पन्ने लाल को सम्मानित करते हुए मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार

 

अंतिम दिन भी समय से पहुंचे और पूरा काम निपटाया
पन्ने लाल सेवानिवृत्त होने से खुद दुखी हुए, इससे पहले वह रोजाना की तरह समय से कार्यालय पहुंचे और विभागीय काम को बड़ी कुशलता से निपटाया। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम दिन भी कहीं से भी नहीं लगा कि आज वह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पन्ने लाल ने 1987 में नौकरी ज्वाइन किया वह पिछले 35 साल तक अपनी सेवाएं माध्यमिक शिक्षा विभाग में देते रहे। 

ये भी पढ़े:- लखनऊ: ओबीसी आयोग की बैठक में सर्वे पर हुई चर्चा, उचित मापदंडों को अपनाने की बनी सहमति